मुझे भी कुछ कहना है।

My Photo
Name:
Location: Lubbock, Texas, United States

अपनी एक पहचान बनाने तथा एक बेहतर इंसान बनने के लिए संघर्षरत....

Wednesday, December 26, 2007

Old Is Gold

१) ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले,
ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है|

२) सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाजू-ए-क़ातिल में है
वक़्त आने पर बता देंगे तुझे ए आसमाँ
हम अभी से क्या बताएँ क्या हमारे दिल में है|

३) इस शान से वह आज पए-इम्तहाँ चले
कितनो के पाँव चूम के पूछा कहाँ चले
जब मैं चलूँ तो साया भी मेरा न साथ दे
जब वह चलें, ज़मीन चले, आसमाँ चले|

४) न किसी की आँख का नूर हूँ, न किसी के दिल का क़रार हूँ
जो किसी के काम न आ सके, मैं वो एक मुश्ते ग़ुबार हूँ|

चिंटू

Sunday, December 23, 2007

गुजरात में फिर खिला कमल

सभी न्यूज़ चैनलो पर और सभी न्यूज़ पेपरों के वेब पेज के साथ-साथ हर आदमी की जुबान पर आज एक ही शब्द है और वो है गुजरात में मोदी की पूर्ण बहुमत के साथ जीत| हालाकी पिछले इलेक्शन की तुलना में मोदी सरकार/बीजेपी सरकार को १० सीटो का नुकशान तो हुआ है जो पिछली १२७ सीटो की जगह इस बार ११७ है, बाकी की सारी सीटे लगभग कांग्रेस के नाम रही|

ये जीत यह दिखाती है कि चुनावों में सांप्रदायिकता या धर्मनिरपेशक्षता कोई बड़ा मुद्दा नहीं बन पाया| यहाँ तक की गोधरा व सोहराबुद्दीन जैसे शर्मनाक मुद्दे भी मोदी को सत्ता में आने से नहीं रोक पाए| आखिर काँग्रेस का ‘चक दे गुजरात’ का नारा "चक दे इंडिया" की तुलना में कोई करामत नहीं दिखा पाया| ओर मोदी का ‘जीते है गुजरात’ का नारा अपनी ही पार्टी के कुछ लोगो के कड़े विरोधो के बावजूद भारी पड़ गया|

पर एक बात तो साफ है की तीसरे मोर्चे का कोई भी घटक दल एक भी सीट को बटोरने में कामयाबी हासिल नहीं कर पाया, यहाँ तक की मायावती का हाथी भी भरी भरकम होने के साथ कोई सवार नहीं जुटा पाया|

आखिर गुजरात में बीजेपी/मोदी का कमल अगले पांच सालो के लिए फिर से चमक के साथ खिल गया|

चिंटू

Tuesday, December 04, 2007

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है.
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है.
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है.
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में.
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.

असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो.
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्श का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम.
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती