My Photo
Name:
Location: Lubbock, Texas, United States

अपनी एक पहचान बनाने तथा एक बेहतर इंसान बनने के लिए संघर्षरत....

Thursday, December 20, 2012

गुजरात में फिर खिला मोदी

गुजरात में फिर खिला मोदी: मेरा मतलब है कमल, 115 सीटों के साथ माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने आपना ताज कायम रखा। ये उनके परिश्रम और जो विकास उन्होंने गुजरात में किया है उसकी देन है।

 कांग्रेस ने गुजरात इलेक्शन के लिए अपने एडी से चोटी तक के जोर लगा दिए पर वो बस 61 सीटों तक सिमट गयी। यह इस बात का ठोस सबुत है कि एक साफ़ सुथरी, विकास करने वाली सरकार भारत (गुजरात) की जनता को चाहिए। नहीं चाहिए वो सरकार जो भ्रस्टाचार में लिप्त हो, जो विकास की बात तो करे पर उसे विकास नाम के शब्द का अर्थ भी मालूम न हो।

नरेन्द्र मोदी जी के कुछ शब्द: पीछे मुड़ कर देखने की जरूरत नहीं। आगे बढ़ना है। हम असीम ऊर्जा, असीम साहस, असीम धैर्य चाहते हैं।विधानसभा चुनाव में जीत के हीरो मेरे 6 करोड़ गुजराती हैं। गुजरात के मतदाताओं ने इस चुनाव में इस देश के सामने मिसाल कायम की है। गुजरात मतदातों ने यह सिद्ध कर दिया कि गुड गवर्नेंस और डिवलेपमेंट पर सरकार ध्यान दे, तो चुनाव जीते जा सकते हैं। मैं देश के नागिरकों को कहना चाहता हूं कि देश में गुड गवर्नेंस के लिए दबाव बनाएं।

यह आप पर निर्भर करता है कि आप कैसी सरकार चाहते है, एक भ्रष्ट सरकार या एक विकास करने वाली सरकार। 

चिंटू  

0 Comments:

Post a Comment

<< Home