My Photo
Name:
Location: Lubbock, Texas, United States

अपनी एक पहचान बनाने तथा एक बेहतर इंसान बनने के लिए संघर्षरत....

Wednesday, January 26, 2011

खबरदार! अगर झंडा फहराया तो जेल जाना पड़ सकता है.

खबरदार! अगर झंडा फहराया तो जेल जाना पड़ सकता है.

अब तो अपने ही देश में आपको झंडा फहराने के लिए सरकार से इज़ाज़त लेनी पड़ेगी. अगर आप ने ऐसा नहीं किया तो आप सजा के हक़दार होंगे. आज के राज-नेताओ को क्या हो गया है ये बात तो समझ से परे है.

इस कांग्रेस कि सरकार ने तो पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये है. मैं तो पलहे हि सत्र २०१० को भारत के इतिहास में घोटालो को सत्र घोषित कर चुका हूं. वेस्टर्न मुल्को में अगर कोई राजनेता बहूत छोटी सी गलती कर दे तो वो अपनी गलती मानते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देता है. हमारे राजनेता तो कुछ उल्टा हि करते है. उनसे इस्तीफा मांगने पर भी वो नहीं देते है.

मैं शेखर कपूर कि बात से पूरी तरह से सहमत हूँ "देश के लिए कोई साफ-सुथरा नेता अब देश से बाहर के पॉलिटिकल सिस्टम से ही मिल सकता है। २१ जनवरी 2011"

चिंटू

0 Comments:

Post a Comment

<< Home