My Photo
Name:
Location: Lubbock, Texas, United States

अपनी एक पहचान बनाने तथा एक बेहतर इंसान बनने के लिए संघर्षरत....

Tuesday, December 04, 2007

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है.
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है.
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है.
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में.
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.

असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो.
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्श का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम.
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

3 Comments:

Anonymous Anonymous said...

very nice poem.i have listen it many times.This poem is always encouraged you & every one who want to do some thing for which they deserv.

Thank you..
Sumit Tiwari

10:45 pm, December 18, 2007  
Blogger चिन्टू said...

Thank you Sumit.

11:21 pm, December 18, 2007  
Blogger upasana said...

bahut aachi poem h ye.......mere computer main load h....jab bhi ...dill tut ta h....to isko read karke honsla bana leti hu....aap ki tarah hi
DUNIYA MAIN AAPNI JAGAH BANANEY KI KOSIS MAIN LAGI
1 SADARAN SI LADKI.......

9:16 am, March 06, 2009  

Post a Comment

<< Home