My Photo
Name:
Location: Lubbock, Texas, United States

अपनी एक पहचान बनाने तथा एक बेहतर इंसान बनने के लिए संघर्षरत....

Thursday, December 07, 2006

लिखू तो मैं क्या लिखूं

लिखू तो मैं क्या लिखूं, यूं तो बाते हजार हैं
देखो अगर ध्यान से तो कोरा पन्ना भी बहुत कुछ कहता है
स्याही से लिखे पैन से ही दिखाई देता है
यूं तो खुला आसमान भी बहुत कुछ कहता है

जितना देखोगे दिखेगा,
वैसे तो लोग आखें होते हुए भी अधें होते हैं
पढना-पढाना यूं तो अलग -अलग बाते हैं
किताब मे छपा देखोगे तो बात एक ही है।

चिन्टू

3 Comments:

Anonymous Anonymous said...

bilkul BAKWAS...

9:41 pm, December 14, 2006  
Blogger चिन्टू said...

Thank you very much for your comment.

9:50 pm, December 14, 2006  
Blogger Mayank Singh said...

Dear Chintu, Bahut achha likhte ho. Likhte raho............

7:36 am, May 09, 2010  

Post a Comment

<< Home