गुजरात में फिर खिला कमल
सभी न्यूज़ चैनलो पर और सभी न्यूज़ पेपरों के वेब पेज के साथ-साथ हर आदमी की जुबान पर आज एक ही शब्द है और वो है गुजरात में मोदी की पूर्ण बहुमत के साथ जीत| हालाकी पिछले इलेक्शन की तुलना में मोदी सरकार/बीजेपी सरकार को १० सीटो का नुकशान तो हुआ है जो पिछली १२७ सीटो की जगह इस बार ११७ है, बाकी की सारी सीटे लगभग कांग्रेस के नाम रही|
ये जीत यह दिखाती है कि चुनावों में सांप्रदायिकता या धर्मनिरपेशक्षता कोई बड़ा मुद्दा नहीं बन पाया| यहाँ तक की गोधरा व सोहराबुद्दीन जैसे शर्मनाक मुद्दे भी मोदी को सत्ता में आने से नहीं रोक पाए| आखिर काँग्रेस का ‘चक दे गुजरात’ का नारा "चक दे इंडिया" की तुलना में कोई करामत नहीं दिखा पाया| ओर मोदी का ‘जीते है गुजरात’ का नारा अपनी ही पार्टी के कुछ लोगो के कड़े विरोधो के बावजूद भारी पड़ गया|
पर एक बात तो साफ है की तीसरे मोर्चे का कोई भी घटक दल एक भी सीट को बटोरने में कामयाबी हासिल नहीं कर पाया, यहाँ तक की मायावती का हाथी भी भरी भरकम होने के साथ कोई सवार नहीं जुटा पाया|
आखिर गुजरात में बीजेपी/मोदी का कमल अगले पांच सालो के लिए फिर से चमक के साथ खिल गया|
चिंटू
1 Comments:
kuch aisa hi mai bhi sochta hoon, kul milakar unka jitna achha laga
Post a Comment
<< Home