My Photo
Name:
Location: Lubbock, Texas, United States

अपनी एक पहचान बनाने तथा एक बेहतर इंसान बनने के लिए संघर्षरत....

Tuesday, December 22, 2009

मैं क्या मिस नहीं करता हूँ

अपनी माँ के प्यार को मिस करता हूँ
उसके आचल में फिर से छुप जाने को मिस करता हूँ
आपने बापू कि डाट को फिर से सुनने को मिस करता हूँ

उस अपने विशाल परिवार को मिस करता हूँ
मिस करता हूँ मैं अपने भाई बहनों को

वो केला या मूंगफली खा कर छिलका सड़क पर फेकने को मैं मिस करता हूँ
मिस करता हूँ मैं वो सड़क पर बिना सिग्नल परवाह किए आगे बढ़ना
वो अपने यहाँ कि पॉकेट-मनी के हिसाब कि रिक्शा को मिस करता हूँ
एक-दूजे को धक्का मारते हुए वो बसों कि वो भीड़ को मिस करता हूँ
वो एक मोटर बाइक पर ४ लोगो कि सवारी को मिस करता हूँ

वो गन्नों के खेतो को मिस करता हूँ
वो सर्दी में आग जलाकर हाथो को गरम करने को मिस करता हूँ
वो पड़ोस के घर से पकी पकाई सब्जी को लाकर खाने को मिस करता हूँ

मिस करता हूँ मैं अपने देश को, अपने वतन को
उस अपनी मिटटी कि महक को मैं बहूत मिस करता हूँ

चिंटू

0 Comments:

Post a Comment

<< Home