My Photo
Name:
Location: Lubbock, Texas, United States

अपनी एक पहचान बनाने तथा एक बेहतर इंसान बनने के लिए संघर्षरत....

Tuesday, March 03, 2009

बस मन नही लगता फिर भी काम किए जाता हूँ

बस मन नही लगता फिर भी काम किए जाता हूँ
पता नही ठीक से मंजिल का फिर भी रास्ते तलाश किए जाता हूँ
राहों से ही राहों की बात किए जाता हूँ
मंजिल मिल जायेगी ये हि राहों को पगाम दिए जाता हूँ
बस मन नही लगता फिर भी काम किए जाता हूँ।

आने-जाने वालो से बात किए जाता हूँ
रास्ता ठीक है ये मालूम किए जाता हूँ
विसवाश है कि मंजिल मिल जायेगी एक दिन
बस मन नही लगता फिर भी काम किए जाता हूँ।

चिंटू

2 Comments:

Blogger Khushdeep Sehgal said...

ब्लॉग की दुनिया में नया दाखिला लिया है. अपने ब्लॉग deshnama.blogspot.com के ज़रिये आपका ब्लॉग हमसफ़र बनना चाहता हूँ, आपके comments के इंतजार में...

12:36 am, August 22, 2009  
Blogger चिन्टू said...

भाई खुशदीप जी,
प्रणाम,
ये तो हमारे लिए इज्ज़त कि बात है कि आप आपने और हमारे ब्लॉग के हमसफ़र बनना चाहते है. आपका स्वागत है. देर से ज्वाब देने के लिए माफ़ी चाहता हूँ. आप खूब बहतर लिखते है, लिखते रहिएगा.
धन्यवाद

12:11 pm, August 27, 2009  

Post a Comment

<< Home