एक तमन्ना
एक तमन्ना
Scientist बनने की तमन्ना
कुछ कर दिखाने की तमन्ना
कुछ बन कर दिखाने कि तमन्ना
पर क्याा तमन्ना।
ऊपर उठने की तमन्ना -- किससे
अपनो से ऊपर उठने की तमन्ना
क्याा यही सब है तमन्ना
जीने की तमन्ना, प्यार की तमन्ना
प्यार पाने की तमन्ना, प्यार बाटंने की तमन्ना
यही है तमन्ना, तमन्ना की तमन्ना
यही है सबसे बडी तमन्ना
तेरी तमन्ना, मेरी तमन्ना।
चिन्टू