मुझे भी कुछ कहना है।

My Photo
Name:
Location: Lubbock, Texas, United States

अपनी एक पहचान बनाने तथा एक बेहतर इंसान बनने के लिए संघर्षरत....

Thursday, February 22, 2007

बेबशी

आज फिर ना चाहते हुए मुलाकात हुई
जैसे कि जन्म-जन्मांत्र के बाद हुई
हमी के बाण वो हमी पर चला कर
जैसे कि सिप्पे सालार हुई

देखा अनदेखा, जाना अनजाना सा अहसास है ये
कुछ बुझी अनबुझी सी प्यास है ये
खुशी से भी बडी खुशी है ये
दुखों से भी बडा दुखों का समन्दर है ये।

चिन्टू