मुझे भी कुछ कहना है।

My Photo
Name:
Location: Lubbock, Texas, United States

अपनी एक पहचान बनाने तथा एक बेहतर इंसान बनने के लिए संघर्षरत....

Monday, March 12, 2007

उनसे मुलाकात मेरी

यूं तो मुलाकात पिछले काफी दिनो से रोज हमारी होती थी
पर हाथ उनका कल जो सख्ती से हमने यूं पकडा

पकडा तो हाथ उनका हमने पहले भी था
पर वो चले गये हमेशा छूटाकर हाथ अपना।

वो मान गये पर बात न करेगें, हो गया एसे Agreement अपना
हम भी जुट गये समझने में खामोशियों को उनकी

आेर लग गये समझ-समझने में
कुछ तो निकलेगा, हल यूं अपनी मुलाकातो का।

शाम हो गयी सुबह से बैठे, फिर भी लगे रहे
पर कुछ तो बन गया काम अपना

भूल न जाना कल फिर मिलना, बोले वो
इस बात पर हो गया सिलसिला खत्म, यूं अपनी पहली मुलाकात का।

चिन्टू